दादाजी योगा ग्रुप ने धूम-धाम से मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व, किया रतनलाल जाजू और श्रीमती शांता देवी जाजू को सम्मानित

हैदराबाद : दादाजी योगा ग्रुप की ओर से गुरु पूर्णिमा पर्व धूम-धाम से मनाया गया। कुत्बीगुड़ा स्थित किसना ग्रैंडुअर में मनाये गये गुरु पूर्णिमा पर्व पर नगरव्दय के वरिष्ठतम दम्पत्ति, योगाचार्य 102 वर्षीय रतनलाल जाजू और श्रीमती शांता देवी जाजू को सम्मानित किया गया। साथ ही उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री रतनलाल जाजू के साथ योग शिक्षक रमाकांत अग्रवाल और श्याम मोदानी भी उपस्थित रहे हैं।

साधकों में उपस्थित रहने तथा उनके आशीर्वाद पाने वालों में रूप किरण और परिवार, प्रतिभा मालपानी, लीला मोदानी, सरोज, भारती, प्रदीप जाजू, अरुणा जाजू, डॉ सुषमा मंत्री UK, हिमांगी आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। श्रीमती चित्रा और कविता ने दादाजी योग ग्रुप की सेवाओं को भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने दादाजी दम्पत्ति से प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब है कि दादाजी योगा ग्रुप की ओर से योग कक्षाएं प्रतिदिन नि:शुल्क संचालित किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X