अलविदा : दुनिया के दूसरे बड़े गेंदबाज शेन वॉर्न का निधन, खेल जगत में शोक की लहर

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया पूर्व क्रिकेटर और लेग स्पिनर शेन वॉर्न (52) का शुक्रवार निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वार्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है। वॉर्न इस दौरान थाईलैंड में थे। मिली जानकारी के अनुसार वॉर्न अपने विला में मौजूद थे। उन्हें बेसुध पाया गया।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया शेन वार्न ने साल 1992 में भारतीय टीम के खिलाफ सिडनी में अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट कॅरियर का आगाज किया था। वहीं उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला था।

वॉर्न के क्रिकेट कॅरियर के बारे में बात करें तो मैदान में उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने अपनी टीम के लिए 145 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 273 पारियों में 25.4 की एवरेज से कुल 708 विकेट लिये हैं। इस दौरान स्पिनर ने 48 बार चार और 37 बार पांच विकेट लिये हैं।

शेन वार्न के निधन पर खेल जगत में शोक की लहर चल पड़ी है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दी श्रद्धांजलि

I’m truly lost for words here, this is extremely sad. An absolute legend and champion of our game has left us. RIP Shane Warne….still can’t believe it — Rohit Sharma (@ImRo45) March 4, 2022

https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/1499756145371668485?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1499756145371668485%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fworlds-great-cricketer-shane-warne-died-at-the-age-of-52-a-wave-of-mourning-in-the-cricket-world-2804135

(एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X