हैदराबाद : उस्मानिया विश्वविद्यालय में तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। शुक्रवार को केसीआर के जन्मदिन (17 फरवरी) के उपलक्ष्य में क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन करने का फैसला लिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए विधायक बालका सुमन, पल्ला राजेश्वर रेड्डी और अन्य नेताओं की आने की पहले ही घोषणा की गई। हालांकि उस्मानिया के छात्र नेताओं ने चेतावना दी कि टीआरएस के नेताओं को ओयू में कदम रखने नहीं दिया जाएगा।
छात्र नेताओं ने कहा कि नौकरी की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। विश्वविद्यालय की समस्याओं का समाधान भी नहीं किया गया हैं। उन्होंने कहा कि टीआरएस नेताओं को किसी भी हाल में ओयू में कदम रखने नहीं दिया जाएगा। छात्रों ने उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में लगाये गये फ्लेक्सिओं को फाड़कर आग लगा दी है। इसके चलते विश्वविद्यालय में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बड़े पैमान पर पुलिस को तैनात किया गया है। छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
इसी दौरान ओयू जेएसी नेता सुरेश यादव ने आर्ट्स कॉलेज के सामने पेट्रोल की बोतल से धरना दिया। पेट्रोल को शरीर पर डालते समय पुलिस ने उसे रोका और गिरफ्तार कर थाने ले गई। इस अवसर पर सुरेश ने तत्काल नौकरी की अधिसूचना जारी करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि नौकरी की अधिसूचना जारी किये जाने के बाद टीआरएस के नेताओँ को ओयू में कदम रखने नहीं दिया जाएगा। अगर टीआरएस के नेता बिना सूचना दिए ओयू में आ जाते हैं तो उन्हें छात्रों के लाशों के ऊपर गुजरना होगा।
सुरेश ने मांग की कि नौकरी की मांग के समर्थन में आत्महत्या कर चुके बेरोजगारों के परिवारों से नेता माफी मांगे और तत्काल नौकरी की अधिसूचना जारी किया जाये।
छात्र नेताओं ने कहा कि उस्मानिया विश्वविद्यालय में केसीआर के जन्मदिन पर क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन का आयोजन करना कोरोना नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने मांग की कि टूर्नामेंट की अनुमति देने वाले उस्मानिया कुलपति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाये। कोरोना के चलते छात्रों को गांवों को भेज दिया गया है। ऐसे समय में क्रिकेट टूर्नामेंट कैसे आयोजित करते हैं।
ताजा खबर है कि विधायक गुव्वला बालराज और अन्य नेता पुलिस की सुरक्षा क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन किया है। समाचार लिखे जाने तक उस्मानिया विश्वविद्यालय में तनाव की स्थिति बनी हुई है।