हैदराबाद : देश में 18 साल से अधिक उम्र वालों को 10 अप्रैल से बूस्टर डोज लगाया जाएगा। अपने नजदीकी प्राइवेट अस्पतालों में जाकर यह डोज लगवा सकते हैं। इससे एक दिन पहले बूस्टर डोज बनाने वाली दोनों देसी कंपनियों ने कीमतों में कमी को लेकर बड़ी घोषणा की है।
कोवैक्सीन बूस्टर डोज 225 रुपये
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट करके कहा, “हमें यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा के बाद हमने ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोविशील्ड बूस्टर डोज की कीमत 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये प्रति डोज कर दी है। हम सभी 18 साल से अधिक लोगों के लिए एहतियाती डोज लगाने के सरकार के इस फैसले की एक बार फिर सराहना करते हैं।”
कोवैक्सीन की कीमत भी 225 रुपये
भारत बायोटेक की संस्थापक सुचित्रा एल्ला ने ट्वीट करके ऐसा ही ऐलान किया। उन्होंने कहा, “हम सभी वयस्कों के लिए बूस्टर डोज लगाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं> केंद्र सरकार के साथ बातचीत के बाद हमने प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोवैक्सीन की कीमत 1200 रुपये से घटाकर 225 रुपये प्रति डोज कर दी है।” (एजेंसियां)