हैदराबाद : मेडारम जातरा के भक्तों की ओर से हुंडियों में समर्पित भेंट की गिनती तीसरे दिन पूरी हो गई। हुंडियों की गिनती के लिए 10 दिन लगने की उम्मीद थी। मगर अधिकारियों ने कहा कि स्पीड काउंटिंग के कारण एक सप्ताह के भीतर पूरी हो सकती है। पहले दिन की 1.34 करोड़, दूसरे दिन 2.50 करोड़ और तीसरे 1.31 करोड़ रुपये की आय हुई है।
हुंडियों की गिनती में राजस्व विभाग में कार्यरत कर्मचारी एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। हुंडी की गिनती प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक की जा रही है। पिछले साल मेडारम जातरा हुंडी की आय 11 करोड़ रुपये थी। मंदिर के अधिकारियों का अनुमान है कि इस बार उससे अधिक आय हो सकती है।
उन्होंने बताया कि कुल हुंडी 497 हैं। इनमें से 249 हुंडियों की गिनती हुई हैं। तीन दिन में 5 करोड़ 38 लाख 59 हजार 100 आय हुई है। पहले दिन एक करोड़ 34 लाख 60 हजार, दूसरे दिन 2 करोड़ 50 लाख 62 हजार और तीसरे दिन एक करोड़ 53 लाख 37 हजार आय हुई है।
गौरतलब है कि हनुमाकोंडा जिला सार्वजनिक उद्यान के सामने स्थित तिरुमला तिरुपति मंदिर के मैरिज हॉल में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच हुंडी की गिनती की जा रही है। इस गिनती में हर दिन लगभग तीन सौ कर्मचारी भाग ले रहे है।