हैदराबाद : तेलंगाना में कपास के दाम रिकॉर्ड दर्ज किया है। वरंगल जिला मुख्यालय के एनुमामुला कृषि बाजार और करीमनगर जिले के जम्मीकुंटा कृषि बाजार में मंगलवार को कपास का रिकॉर्ड दाम दर्ज किया गया। जनगांव जिले के जफरगढ़ मंडल के कुनूर गांव निवासी याटा प्रभाकर 20 बोरे कपास बिक्री के लिए लेकर आया।
इस कपास को विश्वनाथ ट्रेडिंग मैनेजर्स ने लक्ष्मीसाई ट्रेडर्स के माध्यम से 14,000 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदा। इसी तरह जम्मीकुंटा मार्केट यार्ड में 11 किसान 132 क्विंटल कपास बेचने के लिए लेकर आये। अन्य गांव से चार किसान सात क्विंटल बिक्री के लिए लेकर आये। निजी व्यापारियों ने खुली नीलामी के माध्यम से अधिकतम 14,000 रुपये और न्यूनतम 9,200 रुपये का भुगतान कर खरीदी की। दिनोदिनों कपास के दाम बढ़ने से किसान खुश है। अधिकतर किसान कर्ज मुक्त हो रहे है।