हैदराबाद: परिवहन मंत्री पुव्वाड़ा अजय कुमार ने चिंतपंडु नवीन कुमार उर्फ तीन मल्लन्ना के खिलाफ बिना किसी सबूत के झूठे आरोप लगाने के लिए 10 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया है। मंत्री ने हैदराबाद के वकील पेरी वेंकटरमण और पेरी प्रभाकर के माध्यम से मल्लन्ना को नोटिस भेजा है।
नोटिस में कहा गया है कि मल्लन्ना ने लोगों की सेवा में लगे हमारे मुवक्किल पुव्वाड़ा के खिलाफ आरोप लगाकर प्रचार पाने के इरादे से क्यू न्यूज चैनल और पत्रिका में झूठ प्रचार किया है।
भाजपा से ताल्लुक रखने वाले मल्लन्ना एक पत्रकार के रूप में कार्य करते हुए पत्रकारिता में न्यूनतम मानकों का पालन किए बिना झूठा प्रचार कर रहे है। इसके चलते दीवानी और फौजदारी कानूनों के तहत मुआवजे के रूप में 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाये।
साथ ही कानून के तहत उचित कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होना पड़ेगा। नोटिस में वकीलों ने मल्लन्ना को निर्देश दिया कि वह सात दिनों के भीतर अपने मुवक्किल मंत्री पुव्वाड़ा अजय कुमार से बिना शर्त माफी मांगें।