हैदराबाद : शहर में गली के कुत्तों में कोरोना के लक्षण पाये जाने के कारण लोग परेशान हैं। बंजारा हिल्स में केबीआर पार्क के पास कुत्ते सुस्त दिखाई दे रहे हैं। इन कुत्तों में बुखार, खांसी और सर्दी के लक्षण हैं। कुत्ते सड़कों पर गिर रहे हैं। सुस्त दिख रहे हैं। सांस लेने में तकलीफ हो रही हैं। इसे देखकर स्थानीय लोगों में भय और चिंता व्याप्त है।
इसी क्रम में पशु प्रेमी कोरोना काल में गली के कुत्तों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने के कारण उनका परीक्षण करवाने का सरकार से आग्रह कर रहे हैं। गली के कुत्तों में कोविड लक्षणों का दिखाई देने से सभी के लिए चिंता का विषय बन गया है।
गौरतलब है कि एक महीने पहले हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में आठ शेरों के कोरोना लक्षण पाये जाने से सभी चिंतित हो गये थे। इसके चलते सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) के अधिकारियों ने शेरों पर आरटीपीसीआर परीक्षण किया। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके चलते चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। अब शहर में गली के कुत्तों में कोविड लक्षण दिखाई देने से नगरवासी परेशान हैं।