हैदराबाद : तेलंगाना में फिर से कोरोना फैल रहा है। अगस्त 2021 में आखिरदी दिनों में 300 मामले दर्ज किए गए थे। अब 31 दिसंबर को यह संख्या फिर से 300 को पार कर गई। शुक्रवार को 36,759 लोगों का परीक्षण किया गया। इनमें से 311 पॉजिटिव पाये गये।
स्वास्थ्य निदेशक श्रीनिवास राव ने कहा कि पांच महीनों में पहली बार एक ही दिन में इतने बड़े मामले दर्ज किये गये हैं। इनमें जीएचएमसी में सबसे ज्यादा 198 मामले हैं।
इसके साथ ही तेलंगाना में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,81,898 पहुंच गई है। 222 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। शुक्रवार को दो मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,027 हो गई।
तेलंगाना में 30 देशों के 159 यात्री आये हैं। इनमें से सात कोरोना पॉजिटिव पाये गये। क्या उनमें ओमिक्रॉन है? या नहीं? इसका पता लगाने के लिए नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing)भेजे गये हैं। तेलंगाना में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 67 हो गई हैं।