हैदराबाद : तेलंगाना कांग्रेस पार्टी कार्यालय गांधी भवन में कोरोना ने हड़कंप मचा दिया है। हाल ही में टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंती रेड्डी कोरोना संक्रमित हो गये थे। कुछ दिनों तक होमआइसोलेशन में रहकर इलाजा करवाया। पांच दिन पहले गांधी भवन आये थे।
इस दौरान अनेक वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद मीडिया को संबोधित किया। मगर इस मीडिया को संबोधित करते समय जितने भी नेता वहां मौजूद थे। उनमें से अधिकतर नेता कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
मुख्य रूप से सीएलपी नेता भट्टी विक्रमार्क, एआईसीसी कमेटी के चेयरमैन शब्बीर अली और किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कोदंड रेड्डी कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इतना ही कुछ और नेता भी कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं।
इसी क्रम में एआईसीसी प्रदेश मामलों के प्रभारी माणिक्यम टैगोर ने कोरोना संक्रमित नेताओं से फोन पर बातचीत की और हिम्मत दी। दूसरी ओर गांधी भवन में कोरोना के मामले बढ़ जाने के कारण कांग्रेस के नेता उस ओर जाना बंद कर दिया है।
दूसरी ओर एर्रागड्डा मानसिक अस्पताल में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। अस्पताल में भर्ती 57 मरीज कोविड संक्रमित हो गये हैं। उनके साथ 9 चिकित्सा कर्मी भी वायरस से प्रभावित हो गये। अस्पताल के अधिकारी लक्षणों वाले सभी रोगी और कर्मचारियों का परीक्षण कर रहे हैं।