चेन्नई : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं और हजारों की मौतें हो रही हैं। कोरोना का दूसरी लहर देख रहे लोगों को संदेह होने लगा हैं कि क्या इसका अंत होगा या नहीं? यदिर होगा तो कब? हर दिन कोरोना महामारी के अंत को लेकर मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है।
इसी क्रम में तमिलनाडु स्थित कोयंबत्तूर (Coimbatore) के एक मंदिर में कोरोना देवी की मूर्ति को स्थापित किया गया है। कामचीपुरी के अधीन रहने वाले इस मंदिर में कोरोना देवी की मूर्ति विराजमान है।
इसके अलावा मंदिर के अधिकारियों ने 48 दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना करने का फैसला लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं इसी समय महायज्ञ भी किया जाएगा।
हालांकि तमिलनाडु में इस प्रकार की मूर्ति स्थापित करना और उसकी पूजा-अर्चना करना कोई नई बात नहीं है। बीतों सालों में प्लेग के दौरान भी मरियम्मन मंदिर में इसी तरह की एक मूर्ति को स्थापित किया गया था और उसकी पूजा-अर्चना की गई थी। अब भी उसी तरह कोरोना देवी की मूर्ति को स्थापना कर उसकी पूजा-अर्चना करने का फैसला लिया गया है।