हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना के मामले बड़े पैमाने पर बढ़े हैं। मंगलवार को एक दिन में 1,052 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 6 महीने बाद पहली बार एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई।
वहीं, तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 10 नए मामले सामने आए है। जोखिम वाले देशों से 5 और गैर-जोखिम वाले देशों से 5 मामले सामने आए हैं। इससे के साथ ही तेलंगाना में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 94 हो गई है।
इसी तरह देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 37,379 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 124 लोगों की मौत हुई है। देश में संक्रमण की दर इस वक्त 3.24 फीसद है। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 1,71, 830 हो गए हैं। ओमिक्रॉन के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में अब तक 1,892 ओमिक्रॉन केमामले आए हैं. हालांकि 766 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।