हैदराबाद : मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने रामायपट्टणम के विकास में योगदान देने वाले सभी ग्रामीणों और ऋण देने वाले बैंकों के प्रति आभार व्यक्त किया। बुधवार को रामायपट्टणम बंदरगाह का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने विस्तापितों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने नींव के पत्थरों के नाम पर लोगों को गुमराह किया। इस सरकार के कार्यकाल में इसे पूरा किया जाएगा
सीएम जगन ने स्पष्ट किया कि रामायपट्टणम बंदरगाह में 75 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों को दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में मौजूदा छह बंदरगाहों के अलावा चार और बंदरगाहों को शामिल किया जा रहा है। नौ शिपिंग हार्बर और चार बंदरगाहों का काम तेज गति से जारी है। अन्य सभी बंदरगाहों का जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा।
जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि रामायपट्टनम बंदरगाह के चलते प्रत्यक्ष रूप से दस हजार और अप्रतक्ष्य रूप से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। कई युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। पिछली सरकार के शासन काल में चंद्रबाबू ने बिना भूमि अधिग्रहण और डीपीआर के आनन-फानन में आधारशिला रखी थीं। लोगों को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि यह सरकार सभी मंजूरियों के साथ आगे बढ़ रही है।