हैदराबाद : मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ड्रग्स उन्मूलन मुद्दे पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अहम निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि ड्रग्स नियंत्रण के मामले में किसी की भी उपेक्षा नहीं किया जाये। चाहे कोई भी नेता अपराधियों को बचाने की सिफारिश करें तो खारिज किया जाये। इतना ही नहीं ड्रग्स के मामले में किसी भी राजनीतिक दल का नेता शामिल क्यों न हो उसे कड़ी से कड़ी से सजा दी जाये।
केसीआर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि देशभर में फैल रहे गांजा और अन्य ड्रग्स को तेलंगाना में भी निर्मूलन किया जाये। साथ ही सुझाव दिया कि सामाजिक जिम्मेदारी के साथ सभी के सहयोग से एक सामाजिक आंदोलन के रूप में ड्रग्स को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 1000 प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से भर्ती करके अत्याधुनिक काउंटर-इंटेलिजेंस सेल स्थापित किया जाएगा।
इस बैठक में गृहमंत्री मंत्री महमूद अली, वी श्रीनिवास गौड़, वेमुला प्रशांत रेड्डी, मुख्य सचिव सोमेश कुमार, डीजीपी महेंद्र रेड्डी, हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त, मद्य निषेध और उत्पाद शुल्क निदेशक सरफराज अहमद और अन्य उपस्थित थे।