हैदराबाद: डॉ बीआर अंबेडकर जयंती के मौके पर तेलंगाना में कई जगहों पर असंतोष और झड़पें हुई हैं। कुछ क्षेत्रों में दलित नेता इस बात से नाराज थे कि समारोह के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई। कुछ लोगों ने जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करने पर विधायकों को घेराव किया। इसके चलते एक दूसरे पर शिकायत दर्ज कराई गई।
महबूबाबाद गिरीजन भवन में आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह के दौरान तनाव उत्पन्न हुआ। आदिवासी नेताओं ने मंत्री सत्यवती राठौर के सामने माइक ठीक नहीं चलने पर आंदोलन पर उतर आये। अंबेडकर जयंती समारोह की उचित व्यवस्था नहीं किये जाने पर मालामहानाडू के नेताओँ ने अधिकारी और नेताओं पर अम्बेडकर का अपमान किए जाने का आरोप लगाया। इसके चलते मंत्री सत्यवती अधिकारियों पर नाराज हो गई।
दलित संघों के नेताओं ने केसीआर के सीएम बने इन सात सालों में कभी भी अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित नहीं किये जाने की खिंचाई की है। यह देख विधायक शेखर रेड्डी और टीआरएस के नेता ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके चलते दलित नेता इस बात से नाराज हो गये कि अंबेडकर जयंती के दिन बोलने के अधिकार से भी वंचित किया जा रहा है। दलित समुदायों के नेताओं ने केसीआर की संविधान बदले जाने की टिप्पणी पर भी नाराजगी व्यक्त की।
‘ऐद्वा’ जिलाध्यक्ष रत्नमाला ने वरंगल में अंबेडकर जयंती समारोह के दौरान विधायक नन्नपनेनी नरेंद्र की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि समस्याओं का जिक्र करने के लिए विधायक से मिलने गये तो कभी भी एक मिनट का समय तक नहीं दिया। एससी छात्रावास के समस्याओं की ओर अनदेखी की गई है। इस दौरान विधायक नन्नपनेनी नरेंद्र ने कहा कि यह समस्याओं के बारे में बातचीत करने का समय नहीं है।
रत्नामाला ने कहा कि कितनी बार समस्याओं के बारे में बताये जाने पर भी नजरअंदाज किया गया। इसीलिए सबके सामने बोलने की नौबत आई है। यह देख अधिकारियों ने उसे बोलने से रोकने की कोशिश की तो तनाव की स्थिति पैदा हो गई। जगित्याल जिले में अंबेडकर जयंती समारोह के दौरान दलित समुदायों के नेताओं ने असंतोष व्यक्त किया। इस बात से नाराज हो गये कि मंच पर कुर्सियां लगाई, मगर हमें नीचे बिठाया गया। अधिकारियों के रवैये के विरोध में एमआरपीएस धर्मपुरी निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी राजमणि मंच पर से उठकर चले गये। उन्होंने कहा कि कम से कम बोलने का भी मौका नहीं दिया। इसके चलते विधायक संजय कुमार समेत अन्य नेता मंच से उतर कर नीचे बैठ गये।
भद्राचलम में अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाते समय झड़प हुई। दलित कल्याण समाज के नेता मुद्दा पिच्चय्या ने अपने अनुयायियों के साथ अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और श्रद्धांजलि दी। इसके लते पूरी प्रतिमा मालाओं से भर गई। इसी बीच विधायक पोदेम वीरय्या के आने की खबर मिलते ही कांग्रेस नेताओं ने फूल और फ्लेक्सी को उतार दिये। वहां पर मौजूद दलित समुदाय और कांग्रेस नेताओं के बीच कहासुनी हो गई। दलित नेताओं ने कथित बयानबाजी को लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह देख कांग्रेस नेताओं ने भी दलित नेताओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।