हैदराबाद : मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशांक गोयल विवादास्पद और चर्चा का विषय बने हुजूराबाद उपचुनाव में नोट के बदले वोट मांगे जाने के मामले पर गंभीर हुए है। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि शनिवार को हो रहे हुजूराबाद चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
गोयल ने यह भी कहा कि वोट के बदले नोट नहीं दिये जाने के कारण कुछ जगहों पर आंदोलन पर उतर आये लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किये जाएंगे। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वोटरों को पैसे देना और मांगना अपराध है।
उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में सोशल मीडिया में जारी वीडियो की जांच करने के बाद रकम मांगने वालों के खिलाफ मामले दर्ज किये जाएंगे। इस संबंध में जिलाधीश और पुलिस आयुक्त फील्ड लेवल पर मामले की जांच आरंभ कर दी है। यदि रकम मांगे जाने की बात सही साबित होती है तो उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किये जाएंगे।
संबंधित खबर :
हुजूराबाद उपचुनाव: ‘वोट के बदले नोट’ के लिए आंदोलन पर उतरे वोटर, नेता कर रहे हैं बंटवारें की तैयारी