नई दिल्ली: वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्यरत संस्था सेलिब्रेटिंग लाइफ फ़ाउंडेशन ने वर्ष 2021 के अंतिम रविवार को नववर्ष के अभिनन्दन हेतु वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दो भाग मनाया गया। पहला भाग- ‘युवा कवि सम्मेलन’ और दूसरा भाग गीत-संगीत ‘गीतों भरी शाम’ का कार्यक्रम रहा है।
कार्यक्रम के पहले भाग में श्री मुकेश आनंद, श्रीमती सरिता सुराणा, डॉ के स्मिता, श्रीमती आभा झा चौधरी, श्री सतीश मापतपुरी, श्रीमती अनीता मिश्रा नवोनाथ, श्रीमती रिमझिम झा और श्रीमती अमृता श्री जैसे युवा कवियों और कवयित्रियों के काव्य पाठ ने श्रोताओं को आनंदित कर दिया। डॉ अर्पणा दीप्ति जी के मंच संचालन और डॉ सविता स्याल जी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए युवा कवियों को जो संदेश दिया उससे कार्यक्रम में चार चाँद लग गए।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में सुश्री शिवानी ठाकुर, श्रीमती नीतू कुमारी, श्री विमल जी मिश्र, श्री धीरज झा, श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर, श्रीमती अंजना मिश्र और झा सिस्टर्स- सुश्री प्रज्ञा और सुश्री तृशा झा- जैसे गायकों-गायिकाओं और गीतकारों ने संगीत का ऐसा समाँ बांधा। बड़ी संख्या में सुधि श्रोताओं की उपस्थिति से कार्यक्रम कवियों और गायकों के उत्साह को और बढ़ाया।
इस दौरान आयोजकों ने सीएलएफ की तरफ से सभी प्रतिभागी कवियों और गायक गीतकारों का आभार प्रकट किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सभी श्रोताओं का भी हार्दिक आभार जिनकी उपस्थिति के कारण यह कार्यक्रम इतना सफल हो सका।