हैदराबाद : मेदक जिले के नरसापुर नगर आयुक्त अश्रुत कुमार के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कुत्तों को मारने का मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि कुछ लोगों ने शिकायत की कि नरसापुर शहर में कुत्तों की संख्या काफी अधिक है। इन कुत्तों के कारण लोगों को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों से मिली शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने कुत्तों को मारने का निर्देश दिया। इसके कारण लगभग 200 कुत्तों को मारकर दफना दिया गया। कुत्तों को मारे जाने की जानकारी मिलते ही पीपल फॉर एनिमल्स के प्रतिनिधी पृथ्वी और गौतम नरसापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी।
एसआई गंगराजू ने कहा कि नगर आयुक्त के खिलाफ कुत्तों को मारे जाने का मामला दर्ज किया गया है। नरसापुर शहर के पास डंपिंग यार्ड में दफनाये कुत्तों के शवों को निकालकर पशुपालन विभाग के एडी जनार्दन रेड्डी की देखरेख में पोस्टमॉर्टम किया गया। आगे की कार्रवाई की जा रह है।