अमरावती : इस महीने की 15 तारीख को गुंटूर शहर के काकानी रोड पर बीटेक छात्रा रम्या की निर्मम हत्या की घटना से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई। रम्या की हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है। इस घटना को लेकर जगन सरकार ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हो गई।
इसी क्रम में रम्या की मां ज्योति ने बताया कि बेटी की हत्या की घटना के बाद मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी शीघ्र ही उनके साथ खड़े हो गये हैं। उसने बताया कि सीएम जगन ने हमारे परिवार को दस लाख रुपये का चेक दिया है। साथ ही 4.5 लाख रुपये की वित्तीय मदद भी की है।
ज्योति ने बुधवार को परिवार के साथ मीडिया से बात की। उसने बताया कि मुख्यमंत्री जगन हमारे परिवार के साथ खड़े हैं। बेटी रम्या की हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मुख्यमंत्री मांग की है।
ज्योति ने कहा, “रम्या के हत्यारे को जल्द सजा दिये जाने की मुख्यमंत्री से मांग कर रहे हैं। ऐसी मुसीबत किसी भी मां को न आये। मुख्यमंत्री हमारे साथ खड़े हैं। 10 और 4.5 लाख आर्थिक मदद की है। मेरी बेटी को नौकरी देने का आश्वासन दिया है। साथ ही एक प्लाट और कृषि भूमि देने का भी आश्वासन दिया है। हमारे ऊपर किसी का और किसी प्रकार दबाव नहीं है।”
रम्या की बहन मौनिका ने कहा कि घटना को भूलने से पहले ही मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी हमारे साथ खड़े हो गये। शायद मुख्यमंत्री मुझे बहन मान रहे होंगे। घटना के चार दिनों के भीतर सरकार मदद के लिए आगे आई है। अधिकारी भी तुरंत हरकत में आये हैं। मौनिका ने उनके परिवार के खड़े रहने वाले मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के प्रति आभार व्यक्त किया है।