हैदराबाद : भद्राद्री कोत्तागुडेम जिले में ओपनकास्ट में अप्रिय घटना घटी है। मनुगुरु पीके ओपनकास्ट-2 खदान में भीषण हादसा हुआ है। डंपर वाहन के बोलेरो वाहन के ऊपर चढ़ जाने से तीन कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में दो कर्मचारियों समेत एक चालक की मौत हो गई। कहा जाता है कि एक सौ दस टन की क्षमता वाला डंपर वाहन ओपनकास्ट में कोयला निकालने के लिए घूमते रहता है और कोयले को एक लॉरी में लोड करता है।
आपात स्थिति के लिए बोलेरो भी चलते रहता है। बताया गया कि हादसा उस समय हुआ जब बोलेरो वाहन के आने के समय ही डंपर वाहन भी आ गया। बोलेरो के ऊपर डंपर वाहन के चढ़ जाने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इस भीषण हादसे में दो स्थायी कर्मचारी और बोलेरो चालक की मौत हो गई। शव वाहन में फंस जाने से गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतकों की पहचान मनुगुरु निवासी पाशा, सागर और वाहन चालक वेंकन्ना के रूप में की गई हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।