ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद के सौहार्द दिवाली मिलन में खिल उठे खेल और मनोरंजन के दीये

हैदराबाद: ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद का दीपावली के उपलक्ष्य में दिवाली सौहार्द मिलन का आयोजन बड़ी ही भव्यता पूर्वक एवं धूमधाम से सम्पन्न हुआ। समाज के महासचिव इंद्रदेव सिंह ने यहां प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम 21 नवम्बर रविवार को जगतगीर गुट्टा स्थित परशुराम मंदिर में हर्ष उल्लास एवं मनोरंजन से भरपूर माहौल में सम्पन्न हुआ। इस मिलन समारोह में शहरद्वय के विभिन्न भागों में बसे प्रवासी ब्रह्मर्षियों ने अपने परिवार के पधारकर पूर्ण उत्साह के साथ कार्यक्रम के विभिन्न आयोजनों में भाग लिया।

दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत समाज के अध्यक्ष सुजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राय, महासचिवश्री इंद्रदेव प्रसाद सिंह, महिला अध्यक्षा श्रीमती रागिनी सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय, श्री आर पी सिंह, श्री गजेन्द्र मिश्रा के साथ समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य सदस्यों ने अपने कर कमलों से दीप जलाकर किया। महिलाओं ने मंदिर परिसर को मिट्टी के दीया से सजाकर कार्यक्रम को सुन्दरता प्रदान की। शिल्पी, अर्चना सिंह एवं आन्या आदि द्वारा बनाई गई सुंदर रंगोली आकर्षण का केंद्र रहा है।

अवसर पर श्रीमती अनीता राय, श्रीमती गीतू शर्मा एवं श्रीमती प्रियंका सिंह के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के मनोरंजनात्मक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और खेलों का भरपूर आनंद उठाया। बच्चों के लिए आयोजित भष्मासुर खेल के विजेता आयुशी, आदित्री, फ़ोर कॉर्नर खेल के विजेता अभी, बड़ा हाथी छोटा हाथी खेल के विजेता आयुष और आदित्री तथा म्यूज़िकल चेयर के विजेता अन्या और आरुश रहे तथा पुरुषों के लिए आयोजित बलून गेम के विजेता श्री मोहन कुमार कपल गेम ब्रेड एंड बटर गेम के विजेता श्रीमती सपना साही एवं गीतू-मीतू तथा महिलाओं के लिए आयोजित म्यूज़िकल चेयर के विजेता श्रीमती प्रियंका सिंह और श्रीमती रानी रहीं। सभी विजेताओं को विभिन्न पुरस्कारों से नवाज़ा गया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम का सुंदर संचालन एवं रंगारन कार्यक्रम का सुचारु आयोजन के लिए श्रीमती गीतू शर्मा एवं श्रीमती अनीता राय को विशेष भेंट दी गई। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में पधारे सभी परिवार को पौधे भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सुधा राय, श्री सुनील सिंह, श्री रंजीत शुक्ला, श्री पंकज कुमार, श्री पंकज कुमार सिंह, श्रीमती रागिनी सिन्हा, श्रीमती विधात्री सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।

इनके अलावा श्री ब्रजेश सिंह, श्री रंजीत कुमार, श्री गिरिजेश चौधरी, श्री रमा शंकर राय, श्री अमित मिश्रा, श्री आर पी सिंह, श्री मोहन सिंह, श्रीमती सोनी, गजेंद्र मिश्रा, श्रीमती भारती सिंह, श्री संतोष कुमार, श्री सुशील कुमार श्रीमती दीपा सिंह, श्री अमर जी, श्री शालिग्राम ठाकुर, श्री बबन सिंह, श्री सतीश सिंह, श्री भरत ठाकुर, जी पी शर्मा, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, अनुराग शर्मा, श्रीमती नीरू शर्मा, श्रीमती आनुपमा, श्रीमती बीनू राय, श्रीमती कुमुद राय, माधुरी ठाकुर, श्रीमती बेबी सिंह, श्रीमती रूपम सिंह, श्रीमती रूही आदि सदस्यों ने अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में पधारकर इसकी सफलता के भागीदार बने। श्रीमती सुधा राय ने तहे दिल से सभी का शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X