ब्रह्मर्षि समाज महिला शाखा: स्वस्थ मन और तन के लिए साइकिल सैर, लिया यह संकल्प (वीडियो)

हैदराबाद: ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद की महिला शाखा ने रविवार को साइक्लिंग सैर का आयोजन किया। प्रेस विज्ञप्ति देते हुए महिला शाखा की अध्यक्षा श्रीमती रागिनी सिन्हा ने कहा कि यह आयोजन पूर्व महिला उपाध्यक्षा श्रीमती अनीता राय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

मन और तन को स्वस्थ रखने के लिए शरीर का स्वस्थ होना आवश्यक है। समाज के हित हेतु ब्रह्मर्षि समाज समयानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना और अपने स्वास्थ्य के लिए उन्हें जागरुक करना भी समाज का अहम कार्य है।

इससे पहले उत्तम स्वास्थ्य हेतु जागरूकता फैलाने हेतु पहल करते हुए समाज की महिलाओं ने योगा कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसी क्रम में रविवार को साइक्लिंग सैर का आयोजन कर सदस्यों को स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखने की ओर अग्रसर किया।

इस सैर में समाज की महिलाएं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह सैर गच्चिबौली से प्रारम्भ होकर दुर्गम चेरूवू कावुरी हिल्स होते हुए पुनः गचिबोवली के आरम्भिक स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। महिला सदस्य एवं बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ इस आयोजन के हिस्सा बने।

समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राय ने कहा कि इस तरह का आयोजन कम से कम सप्ताह में एक बार होना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें हिस्सा ले सकें।

सैर पूर्ण होने के पश्चात् डॉ आशा मिश्रा, श्रीमती प्रियंका सिंह, श्रीमती अपर्णा ठाकुर, श्रीमती स्वप्निल राय, श्रीमती श्वेता राय ने ख़ुशी ज़ाहिर की और कहा कि इस तरह की सैर से मन और शरीर दोनों तरोताज़ा हो जाता है। रोज़मर्रा के कार्यों से थके मन और शरीर के लिए विशेष ऊर्जा की आवश्यकता होती है। अतः हम यह कार्य आगे भी करते रहेंगे और बच्चों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

श्रीमती अनीता राय ने कहा कि अगली बार से यह आयोजन न सिर्फ़ महिलाएँ बल्कि सम्पूर्ण परिवार के लिए किया जाएगा। श्री आर्यव मिश्रा, निधी राय, आन्या सिंह, अक्षिती मिश्रा आदि बच्चे इस सैर में सिरकत कर प्रसन्न नज़र आएँ। सभी ने सुंदर आयोजन हेतु आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X