ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद: कार्यकारिणी की बैठक में अखंड रामायण एवं रामधुन कीर्तन पर लिये गये ये फैसले

हैदराबाद: ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद के कार्यकारिणी की मासिक बैठक गूगल मीट पर ऑनलाइन हुआ। प्रेस विज्ञप्ति में समाज के महासचिव इंद्रदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा प्रत्येक वर्ष 14 और 15 अगस्त को होनेवाले 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ एवं अनवरत रामधुन कीर्तन का आयोजन रहा है। बैठक में फ़ैसला लिया गया कि इस वर्ष भी समाज यह आयोजन सम्पन्न करेगा।

अतः तय हुआ कि परशुराम मंदिर, जगतगीरगुट्टा में 14 अगस्त को सुबह 11 बजे आह्वान एवं संकल्प के साथ पूजा प्रारम्भ होगी। तदुपरांत 24 घंटे का अखंड रामायण एवं अनवरत राम धुन कीर्तन का आयोजन होगा। 15 अगस्त को 11 बजे के उपरांत पूर्णाहुति एवं महाआरती के बाद अन्नदान के साथ अखंड पाठ एवं राम धुन कीर्तन का समापन समारोह सम्पन्न होगा।

आयोजन सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रमों की रूप-रेखा बनाई गई और उस पर विचार विमर्श किया गया। तय हुआ कि समाज के अध्यक्ष सुजीत ठाकुर एवं महासचिव इंद्रदेव सिंह के साथ पूर्व अध्यक्ष गोविंद जी राय सपत्नीक पूजा प्रारम्भ करेंगे। अन्य सदस्यों से भी अपील की गई कि यदि वे पूजा में बैठना चाहे तो उनका सहर्ष स्वागत है।

रामायण पाठ के लिए दोपहर 2 से शाम 4 00 बजे तक का समय महिला सदस्यों के नाम सुपुर्द किया गया। परंतु इसके अतिरिक्त भी इच्छुक महिलायें अपनी सुविधानुरूप समय पर मंदिर में आकर पाठ कर सकती हैं। कार्यक्रम का आयोजन सुचारु रूप से करने के लिए कार्यकारिणी के विभिन्न सदस्यों को विभिन्न कार्यों की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।

सह सचिव रंजीत शुक्ला, श्री गोविंद राय, श्री प्रेम शंकर सिंह, श्री मुकेश कुमार, श्री मोहन कुमार एवं श्री राहुल शाही को समाज के सदस्यों को कार्यक्रम की सूचना देने एवं आमंत्रित करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। ब्रह्मर्षि महिलाओं को आमंत्रित करने की ज़िम्मेदारी महिला अध्यक्ष रागिनी सिन्हा एवं कार्यकारिणी सदस्य गीतू शर्मा ने लिया।

इस समारोह में भाग लेने हेतु ब्रह्मर्षि समाज के अतिरिक्त अन्य श्रद्धालुओं को भी आमंत्रित की जाएगी और यह कार्य श्री सुजीत ठाकुर, श्री गोविंद राय, श्री मानवेंद्र मिश्र एवं श्री राम गोपाल चौधरी के सुपुर्द की गई। समाज के सभी सदस्यों से अपील की गई कि वे आपसी वैर भाव त्यागकर इस महान कार्य में भाग लें और वैमनस्य त्यागकर तथा एक जुट होकर समाज की भलाई का कार्य प्रारम्भ करें। बैठक में पूजा के प्रसाद के साथ दो दिनों के लिए जलपान, मध्याह्न भोज, अल्पाहार एवं रात्रि भोज के व्यंजन तय किए गए।

गौरतलब है कि ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद के प्रथानुसार अखंड रामायण में 24 घंटे भंडारा भी चलता है, जिसमें अन्नदान किया जाता है। यह प्रथा इस बार भी जारी रहेगा ताकि श्रद्धालुओं को भोजन समर्पित की जा सके। पिछले वर्ष के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए इस वर्ष भोजन के काउंटर को बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया ताकि प्रसाद लेने हेतु श्रद्धालुओं को अधिक प्रतीक्षा न करना पड़े। टेंट, पूजा, प्रसाद एवं भोजन सम्बन्धी इंतज़ाम की ज़िम्मेदारी श्री सुनील सिंह ने लिया। लाइट एवं साउंड की ज़िम्मेदारी श्री उदय कुमार को सौंपी गई।

कोषाध्यक्ष पंकज कुमार ई-निमंत्रण कार्ड बनायेंगे और उन्होंने इस आयोजन में व्यय होने वाले धन राशि की व्यवस्था करने की ज़िम्मेदारी ली। बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु भी चर्चा की गई एवं स्वीकार किया गया कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है और इसे मनाना सभी भारतीय का प्रथम कर्तव्य है। ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद अपने गठन के वक्त से ही यह कार्य करता आ रहा है।

अतः इस बार भी 15 अगस्त को प्रातः 10 बजे परशुराम मंदिर परिसर में झंडोत्तोलन कर देश के प्रति श्रद्धा एवं भक्ति अर्पित की जाएगी। सभी ब्रह्मर्षियों से आग्रह किया गया कि वे झंडोत्तोलन में भाग लेकर देशभक्ति का परिचय दें एवं राष्ट्रधर्म निभाएँ। बैठक में उपरोक्त सदस्यों के अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राय, श्री पंकज कुमार सिंह, श्री तिरुपति राय, डॉ आशा मिश्रा ने अपने सुझाव दिए और कार्यक्रम के सफल बनाने हेतु तन मन धन से सहयोग का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X