हैदराबाद: अडवांस्ड रिसर्च सेंटर इंडिया (ARCI) द्वारा 7 नवंबर में आयोजित आउटरीच कार्यक्रम (Out-Reach Program) के तहत विज्ञान प्रश्नोत्तरी में ब्रह्म प्रकाश डी. ए. वी. स्कूल के विद्यार्थियों ने पहला पुरस्कार जीता। इस प्रतियोगिता में 11 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। हमारे स्कूल ब्रह्म प्रकाश डीएवी की टीम ने अपनी विज्ञान कौशल, ज्ञान और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया और पहला स्थान हासिल किया।
यह हमारे छात्रों की मेहनत और विज्ञान के प्रति रुचि का परिणाम है। विजेता छात्रों के नाम हैं- सिद्धार्थ रावुला, साई श्रद्धा बेहेरा और आर्जव जैन। इस कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाएँ श्रीमती चंद्रकला लालम और श्रीमती निखिता पोन्नाला छात्रों के साथ मौजूद थी।
यह भी पढ़ें-
इस मौके पर ब्रह्म प्रकाश डी. ए. वी. स्कूल के प्रधानाचार्य वी. एस. प्रशांत जी ने कहा कि यह जीत हमारे विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं और अपने स्कूल और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। इस उपलब्धि पर हमारे स्कूल के सभी सदस्यों और सहयोगियों को बधाई देते हैं।