हैदराबाद : तेलंगाना की संस्कृति और परंपराओं को दर्शाने वाली बोनालु जातरा की चहल-पहल शुरू हो गई है। इसी क्रम में बोनालु के लिए भाग्यनगर भी तैयार हो रही है। बोनालु के लिए नगर की मंदिरों को पूरी तरह से सजाया जा रहा है।
आयोजकों ने बताया कि 11 जुलाई को गोलकोंडा बोनालु, 25 जुलाई को लश्कर बोनालु, 26 जुलाई को लश्कर में बोनालु का रंगम, 1 अगस्त को ओल्ड सिटी बोनालु और 2 अगस्त को ओल्ड सिटी में बोनालु का रंगम होगा। इसके बाद संयुक्त देवताओं का जुलूस निकला जाएगा।
पता चला है कि इस बार तेलंगाना सरकार ने आषाढ़ बोनालु का भव्य आयोजन करने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपये जारी किया है।