हैदराबाद : बॉलीवुड के रियल हीरो सोनू सूद ने आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद पहला ट्वीट किया है। ट्वीट में रियल हीरो ने लिखा, “सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।”
सोनू सूद ने इस ट्वीट के साथ ‘हार्ट’ की इमोजी भी शेयर की है। उसमें अंग्रेजी में लिखा है, “आपको हमेशा अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं होती, समय इसके बारे में बताएगा।” साथ में सोनू सूद ने लिखा है, “मैंने अपनी पूरी क्षमता और दिल से देश के लोगों की सेवा करने की शपथ ली है।”
आपको बता दें कि हाल ही में आयकर विभाग की टीम ने सोनू सूद के मुंबई स्थित घर और ऑफिस पहुंची और वहां तलाशी ली। आईटी विभाग सोनू के 6 परिसरों पर यह कार्रवाई की है।
इसी क्रम में आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने सोनू के खिलाफ आयकर विभाग की इस कार्रवाई की तीखे शब्दों में आलोचना की है। गौरतलब है कि सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान आम लोगों की मदद करके काफी प्रशंसा हासिल की है और अब भी कर रहे है।
हाल ही में सोनू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। साथ ही वे दिल्ली सरकार के देश के मेंटॉर कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसडर भी बने है। सोनू सूद के इस ट्वीट कर कमेंट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “आपको और ताकत मिली सोनू जी, आप लाखों भारतीयों के हीरो हैं।” (एजेंसियां)
https://twitter.com/SonuSood/status/1439812368830140419?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1439812368830140419%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Findia-news%2Fbollywood-actor-sonu-soods-tweet-after-it-raid-on-his-premises-2546831