हैदराबाद : दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को तेलंगाना पहुंचे कांग्रेस पार्टी के राष्टीय नेता अध्यक्ष राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। नेपाल से लौटे राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने उनका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी को कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दिख रहे हैं। साथ ही सवाल कर रहे हैं कि आज किस मुद्दे पर बोलना है और क्या बोलना है?
अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि यह वीडियो उस वक्त का है जब राहुल गांधी तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। वीडियो ट्वीट कर अमित मालवीय ने लिखा, “राहुल गांधी तेलंगाना में अपनी रैली से पहले पूछते हैं कि मुद्दा क्या है? क्या बोलना है? ऐसा तब होता है जब आप निजी विदेश यात्राओं और नाइटक्लबिंग के बीच राजनीति करते हैं।”
दूसरी ओर राहुल गांधी के हैदराबाद दौरे के सवाल पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राहुल वायनाड से भी हारेंगे। वह हैदराबाद से चुनाव लड़ें और अपनी किस्मत आजमाएं। उन्होंने सलाह दी कि राहुल गांधी मेदक से भी चुनाव लड़ सकते हैं।
इसी क्रम में ओवैसी ने गैस की बढ़ी कीमतें लगातार बढ़ाने पर बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बात मालूम हो चुकी है कि मैं जब तक देश में नफरत की बात करता रहूंगा। गैस पर 50 नहीं एक हजार रुपए बढ़ा दीजिए। वोटर कहेगा कि मैं नरेंद्र मोदी को ही वोट दूंगा। (एजेंसियां)