हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को परेड ग्राउंड में बीजेपी विजय संकल्प सभा को संबोधन तेलुगु में अभिवादन के साथ शुरू किया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में इस मंथन का विशेष महत्व है। तेलंगाना के लोग मेहनती है। तेलंगाना में कला, संस्कृति और पराक्रम से भरा है। इस पवित्र भूमि पर अनेक देवी देवताएं बसे हैं। तेलंगाना की ऐतिहासिक परंपरा में गौरवनित करती है।
नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि जैसे पूरे तेलंगाना का स्नेह परेड ग्राउंड में ही सिमट आया है। तेलंगाना के अलग-अलग जिलों से आप यहां इतनी बड़ी संख्या में आये हैं। आपके इस स्नेह के लिए और इस आशीर्वाद के लिए मैं आपका अभिनन्दन करता हूं। तेलंगाना की धरती का वंदन करता हूं। तेलंगाना के लोग अपनी मेहनत के लिए जाने जाते हैं। राज्य के लोगों में बहुत प्रतिभा है। तेलंगाना अपने इतिहास और संस्कृति के लिए भी जाना जाता है। इसकी कला और वास्तुकला हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस तरह हैदराबाद शहर हर टैलेंट की उम्मीदों को नई उड़ान देता है। वैसे ही भाजपा भी देश की आशाओं-अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं। तेलंगाना के लोग पूरी दुनिया में कड़ी मेहनत और देश के विकास के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। तेलंगाना में कला, कौशल, कर्मठता भरपूर है। तेलंगाना प्राचीनता और पराक्रम की पुण्यस्थली है। तेलंगाना के चौतरफा विकास भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकताओं में से एक है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हम तेलंगाना के विकास का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में हमने हर भारतीय के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है। देशवासियों के जीवन कैसे आसान हो विकास का लाभ कैसे हर व्यक्ति हर क्षेत्र तक पहुंचे इसके लिए हमनें निरंतर काम किया है और कर रहे है। जो वंचित, शोषित रहे उनको भी राष्ट्रीय योजनाओं के माध्यम से हमने विकास में भागीदार बनाया है। यही कारण है कि गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी सभी को आज लगता है कि भाजपा सरकार उनकी आवश्यकताओं और आकांक्षाओं दोनों की पूर्ति कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की महिलाओं को भी आज महसूस हो रहा है कि उनका जीवन आसान हुआ है। उनकी सुविधा बढ़ी है। अब वो राष्ट्र के विकास में अधिक योगदान दे सकती हैं। तेलंगाना के गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है। गरीबों को मुफ्त इलाज हो रहा है। भाजपा सरकार की नीतियों का लाभ सभी को बिना भेदभाव मिल रहा है। यही तो सबका साथ, सबका विकास है। इसी वजह से आज देश के सामान्य नागरिक का भाजपा पर इतना विश्वास है। अन्य राज्यों में भी हमने देखा है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने लोगों का उसमें विश्वास बढ़ाया है। तेलंगाना में भी लोग भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका ये उत्साह और आपका ये प्यार आज पूरे देश को पता चल रहा है। 2019 के चुनाव में भाजपा ने जितना जनसमर्थन तेलंगाना में हासिल किया था, उसमें निरंतर वृद्धि हो रही है. भाजपा ने जितना जनसमर्थन तेलंगाना में हासिल किया था, उसमें निरंतर वृद्धि हो रही है. ग्रेटर हैदराबाद के चुनावों में इसकी एक और झलक हमने देखी, जब भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिली।
एचआईसीसी में दो दिनों तक भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई। इन सभाओं के अंत में परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के कई राष्ट्रीय नेताओं ने संबोधित किया। नेताओं ने केसीआर के भ्रष्ट शासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया और लोगों से इसके संकल्प लेने का आह्वान किया।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उपस्थित जन समूह को देखकर लगता है कि केसीआर का जाना तय है। आने वाले समय आप लोग बीजेपी को सत्ता में लाना पक्का कर लिया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी की सरकार आएगी। उन्होंने परेड ग्राउंड में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से सवाल किया कि तेलंगाना राज्य का गठन पानी, धन और नियुक्तियों के लिए हुआ था। क्या तेलंगाना के लोगों को पानी, फंड और नियुक्तियां मिली हैं?
उन्होंने कहा कि केसीआर भ्रष्ट शासन को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि केसीआर की एकमात्र चिंता है कि केटीआर को सीएम बनाये। मगर ऐसा कभी भी होने वाला नहीं है। आने वाली सरकार बीजेपी की है। उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से ही पृथक तेलंगाना संघर्ष का समर्थन करते आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य का बंटवारा अधूरा ही किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को परेड ग्राउंड में बीजेपी विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। मोदी के इस संबोधन पर तेलंगाना ही नहीं पूरे देश की नजरें टिकी हैं। बीजेपी विजय संकल्प सभा परेड मैदान में शुरू हो चुकी है। मोदी के संबोधन में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ जमकर हमला किये जाने की संभावनाएं व्यक्त किये जा रहे हैं। इस सभा में दस लाख लोग भाग ले रहे हैं।
चेवेल्ला के पूर्व सांसद कोड़ा विश्वेश्वर रेड्डी भाजपा में शामिल हो गए हैं। परेड ग्राउंड में आयोजित विजय संकल्प सभा में भाजपा राज्य मामलों के प्रभारी तरुण चुग कोंडा ने विश्वेश्वर रेड्डी का हाथ पकड़कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
दूसरी ओर हैदराबाद का माहौल काफी बदल गया है। आकाश बादलों से घिरा है। हैदराबाद के कई हिस्सों में बारिश भी हो रही है। परेड ग्राउंड के आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा की बैठक में जाने में काफी दिक्कत हो रही है।
बीजेपी विजय संकल्प सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं। इसके लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं। सभा परिसर को घने तंबू से ढक दिया गया है। ताकि बारिश होने पर भी सभा में व्यवधान न हो। विजय संकल्प सभा में मोदी के भाषण ने राजनीतिक हलकों में दिलचस्पी जगा दी है। केसीआर ने प्रधानमंत्री मोदी पर अनेक आरोप लगाये हैं।
हैदराबाद मेट्रो अधिकारियों ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह स्पष्ट किया कि बीजेपी विजय संकल्प सभा के कारण रविवार को शाम साढ़े पांच बजे से रात साढ़े आठ बजे तक मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि परेड ग्राउंड में सभा होने के कारण तीन घंटे तक मेट्रो सेवाएं बंद की जा रही हैं।
संकल्प सभा परिसर में जीएचएमसी के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं है। इसके चलते साफ-सफाई पर बुरा असर पड़ने की संभावना है। आरोप है कि जानबूझकर जीएचएमसी ने यह निर्णय लिया है। (एजेंसियां)