हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार शाम को हैदराबाद आएंगे। प्रदेश के भाजपा नेता शाम साढ़े पांच बजे नड्डा से शमशाबाद हवाईअड्डे पर मुलाकात करेंगे।
इस मुलाकात के दौरान तेलंगाना के बीजेपी ने नेता बंडी संजय की गिरफ्तारी और उसके बाद उत्पन्न हालातो बारे में नड्डा को विस्तार से बताएंगे। भाजपा नेता बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को शमशाबाद ले जाएंगे।
इस अवसर पर जेपी नड्डा तेलंगाना में घटित घटनाक्रम और बंडी संजय की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
कहा जा रहा है कि जेपी नड्डा मुख्यमंत्री केसीआर की दमनकारी नीति पर काफी गंभीर है।
संजय की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार शाम को बीजेपी के नेतृत्व वाली कैंडललाइट रैली में जेपी नड्डा हिस्सा लेंगे। यह रैली एलबी स्टेडियम स्थित बाबू जगजीवनराम की प्रतिमा से लेकर लिबर्टी स्थित बीआर अंबेडकर की प्रतिमा तक जारी रहेगी।
पुलिस ने बीजेपी के अध्यक्ष के खिलाफ कुल 10 मामले दर्ज किये हैं। पुलिस ने बंडी संजय की रिमांड रिपोर्ट में पुराने मामलों का उल्लेख किया है। कल दर्ज मामले के साथ ही कुल 10 मामलों को रिमांड रिपोर्ट में दिखाया गया है। करीमनगर टू टाउन में पुलिस ने 2012 में एक ही मामले में 4 धाराएं दर्ज किये गये थे। 2017 में सिरिसिल्ला टाउन में एक मामले में पांच धाराओं के तहत और इसी थाने में एक अन्य मामले में सात धाराओं के तहत मामला दर्ज किये थे।
इसी तरह 2018 में करीमनगर टू टाउन में एक ही मामले में छह धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गये थे। करीमनगर वन टाउन में तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किये गये थे। उसी साल टू टाउन में दो धाराओं के तहत एक और मामला दर्ज किया गया था। 2019 में एक मामला बोइनपल्ली पीएस और दूसरा मल्याला पीएस में दर्ज किया गया था। 2019 में करीमनगर के ग्रामीण थाने में चार धाराओं के तहत एक और मामला दर्ज किया गया था। रविवार को दर्ज मामले को लेकर पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम समेत तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इन सब मामलों का संजय के रिमांड रिपोर्ट में उल्लेख किया है।
आपको बता दें कि रविवार की रात को सांसद कार्यालय में जागरण दीक्षा कर रहे बंडी संजय को पुलिस ने कार्यालय का दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार किया। अगले दिन संजय और पांच अन्य को अदालत में पेश किया। अदालत ने सभी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इसके चलते करीमनगर शहर समेत तेलंगाना में तेलंगाना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। केसीआर और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई।
मंगलवार को तेलंगाना में जिला मुख्यालयों के सामने काली पट्टी बांधकर बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। साथ ही हर दिन एक राष्ट्रीय नेता तेलंगाना में आने और लोगों को संदेश दिये जाने की जानकारी दी।