हैदराबाद : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विवेक वेंकटस्वामी ने कहा कि अंतर-धार्मिक विवाह हत्याकांड पर तेलंगाना सरकार आवश्यक कदम नहीं उठा रही है। विवेक वेंकटस्वामी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की।
इस दौरान बीजेपी नेताओं ने हाल ही में हुए सरूरनगर में अंतर-धार्मिक विवाह हत्याकांड को लेकर राज्यपाल के पास शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मांग की कि सरकार को पीड़िता के परिवार की आवश्यक मदद करने का निर्देश दिया जाये।
इसके बाद भाजपा नेताओं ने मीडिया से कहा कि केसीआर सरकार ने अब तक पीड़िता के पक्ष में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है। विवेक वेंकटस्वामी ने कहा कि कानून-व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण तेलंगाना में हत्या की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने अंतर-धार्मिल विवाह हत्याकांड की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की राज्यपाल से मांग की।
संबंधित खबर:
इससे पहले इस अंतर-धार्मिक विवाह हत्याकांड पर तेलंगाना की राज्यपाल और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांग की है। एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद ने असदुद्दीन ओवैसी ने इस हत्या की निंदा की और आरोपियों को कड़ी सजा दिये जाने की मांग की।
आपको बता दें कि रंगारेड्डी जिले के मारपल्ली के बिलापुरम नागराजू (25) और पोतिरेड्डीपल्ले की अश्रीन सुल्ताना (23) अपने कॉलेज के दिनों से एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों शादी करने का फैसला किया। मगर दोनों के धर्म अलग-अलग होने के कारण अश्रीन सुल्ताना के परिवार वालों ने शादी को मंजूरी नहीं दी।
हालांकि नागराज और अश्रीन सुल्ताना ने इसी साल 31 जनवरी को आर्य समाज में शादी कर ली। इसके बाद नागराजू मलकपेट में एक कार शोरूम में सेल्समैन के रूप में काम करने लगा। दोनों ने सरूरनगर में एक मकान किराये के मकान में रहने लगे।
बुधवार (4 मई) रात करीब नौ बजे दोनों बाइक से सरूर नगर डाकघर की ओर जा रहे थे। उसी समय बाइक पर सवार अश्रीन का भाई और एक अन्य व्यक्ति ने उनके पास आये और नागराजू की बाइक रोक दी। उन्होंने नागराजू के सिर पर सेंट्रिंग राड से हमला किया। राड के हमले में गंभीर रूप से नागराजू की मौके पर ही मौत हो गई।