बिहार समाज सेवा संघ: छठ पूजा कार्यक्रम को लेकर बैठक, लिए गए हैं ये फैसले

हैदराबाद: बिहार समाज सेवा संघ की मंगलवार को छठ पूजा को लेकर बैठक हुई। बैठक संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा के नेतृत्व में संजीवय्या पार्क, बतकम्मा घाट पर किया गया। बिहार समाज सेवा संघ के महामंत्री मनीष तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बिहार समाज सेवा संघ के तत्वाधान में आगामी 30 और 31 अक्टूबर को नेकलेस रोड बतुकम्मा घाट पर होने वाले छठ पूजा की तैयारी चल रही है। बैठक में स्वच्छ पानी और छठ पूजा कार्यक्रम में भाग लेने वाली माता-बहनों की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध के साथ समाज के पदाधिकारियों तत्पर रहने का फैसला लिया गया है।

शहर के व्रती है उन सभी परिवारजनों को कोई कष्ट ना हो इसके लिए बिहार समाज सेवा संघ के पदाधिकारियों कड़ी मेहनत करने का फैसला लिया है। सभी व्रती सुरक्षित पुजा करे ये पहला दायित्व बिहार समाज सेवा संघ के पदाधिकारी व सदस्यों पर होगा। संघ के मिडिया प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि समाज इस बार छठ पूजा घाट पर पटाखे नहीं लाने और फोड़ने का फैसला लिया है। छठ पूजा घाट पर पटाखे के वजह से बहुत सारे व्रती महिलाएं को परेशानियां सहना पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बिहार समाज सेवा संघ हैदराबाद के पदाधिकारी लोगों में जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे।

बिहार समाज सेवा संघ हैदराबाद के अध्यक्ष पप्पू सिन्हा ने कहा कि समाज अपने पदाधिकारी के साथ इस वर्ष छठ पूजा नेकलेस रोड संजीवय्या पार्क के बतुकम्मा घाट पर भव्य रूप से किया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा, मनीष तिवारी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, राघवेन्द्र मिश्रा और हसमतपेट तलाब बोइनपल्ली रंजित शर्मा के नेतृत्व में विगत कई वर्षों से छठ पूजा का आयोजन किया जाता है।

इस वर्ष छठ पूजा में बिहार समाज सेवा संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा, अध्यक्ष पप्पू सिन्हा, महामंत्री मनीष तिवारी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, उपाध्यक्ष प्रताप गौरव सिंह, सह मंत्री पप्पू सिंह, मिडिया प्रभारी विकास सिंह, वरिष्ठ सदस्य राघवेन्द्र मिश्रा, बिनोद कुमार सिंह, दिनेश सिंह, मिथुन शर्मा, कन्हैया शर्मा, बबलू सिंह हेमंत कुमार सिंह और अन्य छठ पूजा को सफल बनाने में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X