हैदराबाद: बिहार समाज सेवा संघ (हैदराबाद) ने हाल ही में सिकंदराबाद स्थित बोईगुड़ा में कबाड़ के गोडाउन में आग दुर्घटना में मारे गये 12 लोगों के परिवार को मुआवजा राशि दिये जाने पर तेलंगाना सरकार, बिहार सरकार और केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
आपको बता दें कि विगत 23 मार्च की रात को सिकंदराबाद स्थित बोईगुड़ा में कबाड़ के गोडाउन में आग लग गई। इस आग में बिहार राज्य के छपरा के 9 और कटिहार के 2 लोगों का मौत हो गई थी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि प्रदान की।
बिहार समाज सेवा संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा
बिहार समाज सेवा संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा ने बताया कि बिहार छपरा व कटिहार के रहने वाले मजदूरों की सिकंदराबाद के भोईगुड़ा के कबाड़ गोडाउन में आग लगी थी। आग में बिहार के 12 मजदूरों का मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार को केंद्र सरकार की ओर से 2 लाख, बिहार सरकार की ओर से 2 लाख और तेलंगाना सरकार की ओर से 5 लाख यानी हर परिवार को कुल नौ लाख रुपये मुआवजा देने की घोषिा की गई थी। वह राशि सभी पीड़ित परिवार को मिल चुकी है। इसी क्रम में बिहार समाज सेवा संघ हैदराबाद ने तेलंगाना सरकार और बिहार सरकार तथा केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
चेयरमैन ने आगे बताया कि विगत 5 महीनों से संघ पीड़ित परिवार के सदस्य और बिहार सरकार व तेलंगाना सरकार के मुआवजा राशि के लिए सम्पर्क में रहा है। संघ के पदाधिकारियों ने बिहार सरकार व तेलंगाना सरकार के आभार व्यक्त किया है। मुआवजा राशि दिलाने में बिहार समाज सेवा संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन, बिहार समाज सेवा संघ हैदराबाद के अध्यक्ष पप्पू सिन्हा, महामंत्री मनीष तिवारी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, प्रवक्ता विकास सिंह उपाध्यक्ष प्रताप गौरव सिंह और अन्य का काफी योगदान रहा है।