हैदराबाद : बिहार समाज सेवा संघ ने होली मिलन समारोह का आयोजन मलयालम मठ में किया। इस कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्य एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। समाज के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा, अध्यक्ष मनीष तिवारी सचिव विकास सिंह एवं कोषाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने अथितियोंव कलाकारों और न्यूज 18 की टीम को अंगवस्त्र से सम्मानित किया और एक-दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती अनुराधा पांडे (DRDO – Scientist) जी का सम्मान समाज के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा ने किया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भोजपुरी गायक कलाकार होली मिलन समारोह का समा बांध दिया। नाचाराम से विजय यादव और विजय मास्टर जी की टीम, चेरलापल्ली से अमित पांडेय की टीम, गुट्टा से रंजित मिश्रा की टीम, ऐर्रागड्डा से नीरज कुमार सिंह की टीम, बालाजी नगर से धर्मेन्द्र कुमार की गायन मंडली सिकंदराबाद से विरेन्द्र पाठक और सुशील ओझा की मंडली ने होली भोजपुरी गीत गवनई को बहुत सुन्दरता से प्रस्तुत किया।
अतिथि के रूप में डाॅ देवकुमार पुखराज, सुश्री अनुराधा पांडेय कमलेश दास महाराज, दीनबंधु ओझा, बिहार सहयोग समिति के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव ने होली मिलन समारोह के दौरान अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष मनीष तिवारी, महामंत्री विकास सिंह, कोषाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, सह सचिव दीपक तिवारी, वरिष्ठ सदस्य अजय कुमार सिंह, प्रताप गौरव सिंह संतोष सिंह, हरि सिंह राजेश गौड़, महेंद्र प्रजापति एवं आनंद राव रामनाथ यादव, रवि ओझा जितेन्द्र ओझा, नीरज सिंह और अन्य ने समारोह को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।