बिहार समाज सेवा संघ: छठ महापर्व के लिए झोक दी पूरी ताकत, इस बार बनेगा नया कीर्तिमान, क्योंकि यह होने वाला है खास

हैदराबाद: लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां हैदराबाद के हुसैन सागर किनारे संजीवैय्या पार्क स्थित बेबी पौण्ड में अंतिम चरण में है। तालाब की साफ सफाई और पक्के घाटों को चारो तरफ से रंग-रोगन किया जा चुका है। अब तालाब में स्वच्छ जल भरने का काम भी आज से आरंभ हो गया। बिहार समाज सेवा संघ कई वर्षों से यहां विधि-विधान से भव्य रुप में छठ पूजा का आयोजन करते आ रहा है।

बिहार समाज सेवा संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा ने बेबी पौण्ड का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों को बताया कि संघ की पहल पर तेलंगाना सरकार ने अब इस तालाब को छठ पर्व के लिए अधिकृत कर दिया है। उन्होंने बताया कि छठ पर्व का अनुष्ठान 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ आरंभ हो रहा है। अगले दिन यानी 6 नवंबर को व्रती खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद 48 घंटे का निर्जला उपवास शुरू करेंगे। 7 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को संध्या अर्घ और 8 नवंबर को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ प्रदान कर व्रती पारण करेंगे।

राजू ओझा ने आगे बताया कि चार दिवसीय छठ व्रत अनुष्ठान करने वाले व्रतियों के लिए बाकी सुविधाओं को भी बिहार समाज सेवा संघ की ओर से प्रबंध किया जा रहा है। हरबल गार्डेन के पास बेबी पॉण्ड स्थित छठ घाट पर गन्ना, कच्ची हल्दी और अदरख का फ्री प्रबंध किया जा रहा है। इसी तरह सुबह व्रतियों के लिए गर्म पानी और चाय की व्यवस्था भी संघ की ओर से किया जाएगा। महिला व्रतियों के लिए कपड़े बदलने के लिए विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं।

संबंधित खबर-

उन्होंने यह भी बताया कि इस बार के आयोजन में हैदराबाद बिहार अग्रवाल संघ की ओर से भी आयोजन को भव्य बनाने में सहयोग मिल रहा है। इस बार छठ पर्व के दौरान बिहार-झारखंड समेत पूर्वांचल की सांस्कृतिक छठा का अनोखा नजारा दिखने वाला है। जहां भगवान सूर्य को परंपरागत तरीके से अर्घ देकर श्रद्धा निवेदित करने वाले व्रतियों और उनके परिजनों के लिए पारंपरिक व्यंजन और लोक-संगीत की अदभूत छटा का दिग्दर्शन होने वाला है।

इतना ही नहीं, इस बार प्रयागराज के प्रसिद्ध गायक तिवारी बंधु ( सुजीत तिवारी एवं मंजित तिवारी) कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए पधार रहे हैं। इनके अलावा हैदराबाद के प्रसिद्ध गायक पवन पांडेय और श्याम शुक्ला अपनी मंडली के साथ छठ की छटा बिखेरेंगें। इस बार छठ पूजा आयोजन दिव्यता और भव्यता के मामले में नया कीर्तिमान बनाएगा। इसके लिए बिहार समाज सेवा संघ और बिहार अग्रवाल संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य तन-मन-धन से जुटे हैं।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष मनीष तिवारी, सचिव विकास सिंह, कोषाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, सांस्कृतिक संयोजक दीपक तिवारी, छठ पूजा प्रभारी प्रताप गौरव सिंह, पूजा समिति सदस्य राहुल यादव, राकेश सिंह, राजेश गौड़, रमन यादव और राकेश साहनी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X