MIDHANI
हैदराबाद : बिहार समाज सेवा संघ ने 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप से मनाया। यह समारोह बिहार समाज सेवा संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा के नेतृत्व में मलयालम मठ में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर समाज के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा ने समाज और देश कल्याण के महत्व को रेखांकित किया।
अध्यक्ष मनीष तिवारी ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल शहीदों को याद किया। महामंत्री विकास सिंह ने इस अवसर पर समाज के कार्यकर्ताओं को समाज का विस्तार करने का आग्रह किया। राधेश्याम प्रजापति (कोषाध्यक्ष) ने सभी को आगामी गणेश चतुर्थी में समाज द्वारा किए जानेवाले कार्यों से अगर कराया। सांस्कृतिक संयोजक दीपक तिवारी ने आगामी दिनों में ब्लड डोनेशन जैसे कार्यों को करने पर बल दिया।
MIDHANI
इस अवसर पर छोटे बच्चो और समाज के कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपने प्रतिभा का परिचय दिया। इसे सभी ने बहुत सराहा गया। इस दौरान फैसला लिया गया कि समाज की अगली बैठक गणेश पूजा के कार्यक्रम के संबंध में जल्द बुलाई जायेगी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में रवि ओझा, जयराम गुप्ता, मुकेश कुमार ओझा, सोनू कुमार, संदीप कुमार गुप्ता, चंदन कुमार, गयानचंद, दिनेश साह, राहुल कुमार, अमित तिवारी, शंकर ने यादव, अकरम अंसारी चौधरी, संदीप प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति महेश गोंड, गंगा धर मोरिया ओनिश यादव, आदित्य झेती लाल पासवान, संदीप सिंह, चुनूं पाण्डे, प्रदीप कुमार साह, लाला ओझा, राहुल यादव, सूरज यादव और अन्य शामिल थे।
MIDHANI