बिहार समाज सेवा संघ: सदस्य सम्मान समारोह और लिट्टी चोखा भोज” का भव्य आयोजन

हैदराबाद: बिहार समाज सेवा संघ, हैदराबाद ने अपने वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत ‘सदस्य सम्मान समारोह और लिट्टी चोखा भोज’ का भव्य आयोजन सुचित्रा में किया। २०२३ के इस कार्यक्रम में समाज के सभी पदाधिकारी जिसमे राष्ट्रीय चेयरमैन राजु ओझा, अध्यक्ष मनीष तिवारी, सचिव विकास सिंह, कोषाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति और सांस्कृतिक संयोजक दीपक तिवारी का बहुत सराहनीय कार्य रहा।

इसके अलावा पूर्व उपाध्यक्ष प्रताप गौरव, पूर्व सह सचिव बिरेंद्र सिंह, वरिष्ठ सदस्य महेंद्र प्रजापति, राहुल, सुरज कुमार घनश्याम, दिनेश साहू, हरेराम गुप्ता, के अलावा समाज सेवी संजय सिंह, डॉ देवकुमार पुखराज अजनि रमन, अरविंद सिंह भुमिहार, बिनय यादव, मनोज यादव, विनय तिवारी, निलु मिश्रा, राजनारायण सिंह, जितेंद्र ओझा चुन्नु पांडेय इत्यादि शामिल हुए।

दोपहर १२ बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम श्याम ६ बजे संपन्न हुआ, जिसमें १५० से २०० लोगों ने हिस्सा लिया। लिट्टी चोखा का आनंद लेने से पूर्व सभी सदस्यों एवम आगंतुकों का सम्मान अंगवस्त्र से समाज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर २०२३ में समाज द्वारा किए गए सभी कार्यों की समीक्षा की गई एवं आगामी वर्ष में इसको और विस्तृत तथा व्यापक रूप देने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए समाज के सभी पदाधिकारी को राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ने बधाई दी।

गौरतलब है कि यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत ही अनोखा और स्मरणीय रहता है। इस अवसर पर समाज के सभी सदस्य मिलजुलकर बिहार का प्रतिष्ठित व्यंजन ‘लिट्टी चोखा’ को पारंपरिक तरीके से लकड़ी के चूल्हे पर बनाते है और आनंद लेते है। यह कार्यक्रम बिहार समाज के अलावा दूसरे समाज में भी बहुत लोकप्रिय है।

इसमें अन्य समाज के लोगो को भी बिना किसी भेदभाव के आमंत्रित किया जाता है और सम्मानपूर्वक लिट्टी चोखा खिलाया जाता है। इस आयोजन की तैयारी एक सप्ताह पहले से ही को जाती है, जिसमें जगह का चुनाव, निमंत्रण भेजना और समान की खरीदारी जैसे कार्य समाज के सदस्यों द्वारा किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X