हैदराबाद : बिहार समाज सेवा संघ और बिहार अग्रवाल संघ द्वारा आयोजित लोक आस्था के छठ पूजा महापर्व की शुरुआत हैदराबाद के हुसैन सागर के किनारे संजीवैय्या पार्क स्थित बेबी पौण्ड में 11 अक्टूबर को सांध्य अर्घ्य के साथ शुरू हुई। समाज ने इस अवसर पर पूजा संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई।
छठ व्रतियों और आगंतुकों के लिए स्वच्छ पानी, घाट पर साफ सफाई, प्रसाद, गन्ना, अदरक इत्यादि उपलब्ध कराए गए। स्थानीय प्रशासन की तरफ से पुलिसकर्मी, यातायात पुलिस कर्मी, घाट की सफाई जैसी सुविधाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तेलंगाना सरकार में यातायात विभाग के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी विकास राज (भारतीय प्रशासनों सेवा) और रिटायर्ड आईएएस आधार सिंह जो मौजूद रहे।
इस अवसर पर बिहार समाज सेवा संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा व हैदराबाद के अध्यक्ष मनीष तिवारी, सचिव विकास सिंह, कोषाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, सांस्कृतिक संयोजक दीपक तिवारी, छठ पूजा प्रभारी प्रताप गौरव सिंह, पूजा समिति सदस्य राहुल यादव, राकेश सिंह, रघुवीर सिंह, श्रीमती अनिता सिंह, राजेश गौड़, रमन यादव और राकेश साहनी उपस्थित रहे।
संबंधित खबर-
इनके अलावा गार्जियन, आलोक झा, परमानन्द शर्मा, संजय सिंह, डॉ देवकुमार पुखराज, रजनिश झा, डॉ सोमनाथ, अजय कुमार, संयोग ठाकुर, रघुवि सिंह, बिहार अग्रवाल समाज को तरफ से अध्यक्ष श्विकास केसन, उपाध्यक्ष संतोष टांटिया, कोषाध्यक्ष विकी सराफ, सचिव भीम फिटकिरिवाला आदि उपस्थित थे।