बिहार सहयोग समिति ने बड़ी धूमधाम से मनाया 40 वां दुर्गा पूजा उत्सव

हैदराबाद: बिहार सहयोग समिति द्वारा 40 वां दुर्गा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम, डांडिया नृत्य, बतुकम्मा पूजन, भजन आरती, महाप्रसाद का नियमित रूप से आयोजित किया गया। तेलंगाना संस्कृति और बिहार के संस्कृति को एक समन्वय रूप दिया गया।

इस संस्था के पदाधिकारी, एवं प्रभारी सदैव प्रशंसा के पात्र हैं जिन्होंने अपनी भक्ति, आस्था से इस महोत्सव को सफल बनाया। इस मौके पर बीआरएस के मल्काजगिरी के MLA प्रत्याशी मर्री राजशेखर रेड्डी, गौतम नगर कॉरपोरेटर रामू यादव, सीनियर लीडर एएन नायडू और कार्यकर्ताओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और समिति के पदाधिकारी को आश्वासन दिया गया कि डबल बेड रूम का अलॉटमेंट हुए हैं उनको जल्द से दिया जाएगा और जिसको घर नहीं है उसको भी घर दिया जाएगा। इनके अलावा अस्पताल दुंडिगल में सभी लोगों को फ्री इलाज कराया जाएगा।

इस दौरान मल्काजगिरी के एमएलए मैनमपली हनुमंत राव, कुमरय्या, रामचंद्र यादव नागराज एवं सभी कार्यकर्ताओं ने मां दुर्गा की पूजा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंदिर का शिखर बनाएंगे और जो भी जरूरत उसे पूरा करेंगे। इस दौरा सभी नेताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

इस मौके पर अध्यक्ष बिनय कुमार यादव, उपाध्यक्ष सागर भगत, जयंत यादव, बिजेंद्र गुप्ता, महासचिव मनोज यादव, राजनरायण सिंह, कोषाध्यक्ष आंनद गुप्ता, पंकज यादव, हरीश यादव, सुनील भगत, दीपक यादव, सुनील ठाकुर, ललन मिश्रा, सतीश यादव, मनोज भगत, जय प्रकाश भगत, राजेश यादव, दिनेश यादव, बिकास, निरज, आकाश, सूरज, गुलशन,मयंक, बिनोद गुप्ता, राहुल और बड़ी संख्या में युवा कार्यकतर्ओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X