बिहार महिला शक्ति: हर्षोल्लास के साथ मनाया सावन की सैर, मस्त-मस्त रहे हैं ये इवेंट्स

हैदराबाद : बिहार एसोसीएशन हैदराबाद की इकाई बिहार महिला शक्ति ने रविवार को समर ग्रीन रिसॉर्ट शामीरपेट में बड़े हर्ष उल्लास के साथ सावन की सैर का आयोजन संपन्न किया। बिहार महिला शक्ति की महासचिव डॉ आशा मिश्रा ने प्रेस को बताया कि यह आयोजन महिलाओं एवं बच्चों के लिए गत कई वर्षों से सावन के महीने में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाता रहा है। सावन का महीने भारतीय संस्कृति में बहुत मायने रखता है इसलिए शहरद्वय के प्रवासी बिहारी महिलाओं ने पूर्ण उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। कार्यकारिणी सदस्य पिंकी सिंह एवं परामर्शदाता सुधा राय ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।

रिसॉर्ट में पधारकर एक दूसरे से परिचय के उपरांत सर्व प्रथम महिलाओं ने रिसॉर्ट की सैर की। तत्पश्चात् निभा झा के साथ सभी महिलाओं ने बिहार की पारंपरिक कजरी गीत एवं लोक नृत्य पर झूमते हुए इसका आनंद लिया। नीजू सिंह के निर्देशन में महिलाओं एवं बच्चों के लिए पासिंग द पार्सल, म्यूजिक गेम एवं बच्चों के लिए इन एंड आउट आदि खेलों का आयोजन किया गया। महिलाओं के खेलों की विजेता कल्पना चौधरी, प्रेमशीला सिंह एवं उर्मिला गुप्ता रहीं एवं बच्चों में आराध्या प्रणय, निश्चय, अयान और देवांशी ने पुरस्कार जीता। सभी विजेताओं को नीतू मौर्या एवं उषा कुमारी के सौजन्य से एवं महिला शक्ति की ओर से पुरस्कार वितरित किए गये।

बिहार की संस्कृति को बनाये रखते हुए सभी महिलाओं को अनीता सिंह ने हरी चूड़ियाँ, बिंदी, आलता आदि भेंट कीं। भोजनोपरान्त महिलाओं ने रिसॉर्ट प्रदत्त पानी के खेल, स्विमिंग, झूला आदि का आनंद लिया। श्रीमती सुधा राय ने सबको धन्यवाद दिया। बिहार एसोसीएशन हैदराबाद द्वारा अगले दिन आयोजित होनेवाले काँवर यात्रा के संबंध में डॉ आशा मिश्रा ने सूचना दी और उसमें सभी को शामिल होने की गुज़ारिश की। उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त बिनीता सिंह, पूनम सिंह, सुनीता यादव, हेमा सिंह, मधु सिंह, नीलम सिंह, अंजू श्रीवास्तव, आशा नाथ, सोनी, बेबी झा, निवेदिता श्रीवास्तव, रेशा, नीता राय, रजनी श्रीवास्तव, कोमल, उर्मिला, नंदिनी, उषा, सुमित्रा, सरोज सिंह, प्रेमशीला सिंह आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग किए। सायं अल्पाहार और चाय के उपरांत ये सावन की सैर समाप्त हुआ।

यह भी पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X