हैदराबाद : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय ने आह्वान किया कि हिंदू किसी भी पार्टी में रहे नारंगी ध्वज लेकर हिंदू समुदाय, देश और धर्म के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। साथ ही कहा कि एक भारतीय को हिंदू के रूप में पैदा होना हमारे पूर्व जन्म में किये गये अच्छे कर्म का फल है। संजय ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ लोग हिंदू समुदाय को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं।
बीजेपी अध्यक्ष ने जगित्याल जिले के कथालपुर मंडल के तंड्रियाल गांव में शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर संजय ने कहा कि शिवाजी महाराज एक महान व्यक्ति थे, जिन्होंने हिंदू समुदाय की स्थापना के लिए काम किया। हमें शिवाजी की भावना से प्रेरित होकर हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।
बंडी संजय ने कहा कि विदेशों में भगवान एक होता है। इसीलिए सभी को आंटी और अंकल के नाम से बुलाते है। लेकिन हमारे देश में भगवान अनेक है। भारतीय संस्कृति महान है। तेलंगाना में 80 फीसदी लोग हिंदू हैं। चुनाव के दौरान ही नेताओं को पार्टियां होनी चाहिए। बाद में सभी को मिलकर विकास के लिए काम करने की जरूरत है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर कोई हिंदू और हिंदू समुदाय को अपमानित करता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महान हस्तियों की प्रतिमाओं का अनावरण किया जाना सौभाग्य की बात है।
बीजेपी के नेता ने कहा कि केंद्र सरकार के कोष से कथलापुर मंडल को विकसित किया जाएगा। तंड्रियाल से कोडिम्याल सड़क निर्माण के लिए कार्य किया जाएगा। साथ ही सरकार स्कूल भवन के लिए काम करने का आश्वासन दिया। वेमुलवाड़ा फोर-लेन सड़क के लिए प्रयास करेंगे। बंदी संजय ने कहा कि जीओ 317 शिक्षकों के तबादले को लेकर वह आज करीमनगर में जागरण दीक्षा कर रहे हैं।