हैदराबाद : विधायक टी राजा सिंह की गंभीर टिप्पणी के बाद तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और सांसद बंडी संजय ने भी आरोप लगाया कि विधायक अकबरुद्दीन के मामले को जानबूझकर कमजोर किया गया है।
संजय ने बुधवार को मीडिया से कहा कि टीआरएस, एमआईएम और कांग्रेस ने मिलकर मामले तो कमजोर किया है। यह तेलंगाना की राजनीति का उदाहरण हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में इन तीनों पार्टियों को सबक सिखाये।
उन्होंने मांग की कि तेलंगाना सरकार अकबरुद्दीन के खिलाफ निर्मल मामले पर तत्काल उच्च न्यायालय में अपील करें। संजय ने कहा कि अकबरुद्दीन के भड़काऊ भाषण को पूरी दुनिया में देख चुकी है। ऐसे व्यक्ति को बरी किया जाना हैरान करने वाली बात हैं।
संबंधित खबर :
AIMIM: विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी का भड़काऊ भाषण मामला खारिज, कोर्ट ने दी यह चेतावनी
इसी क्रम में नामपल्ली कोर्ट ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एआईएमआईएम के चांद्रायनगुट्टा के विधायक अकबरुद्दीन के खिलाफ दर्ज दो मामलों को खारिज किये जाने पर गोशामहल के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने गंभीर टिप्पणी की है। उन्होंने सवाल किया कि हमारे लिए एक न्याय और एआईएमआईएम के लिए दूसरा न्याय? इसी क्रम में राजा सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की अभिनीत फिल्म ‘अंधा कानून’ का पोस्टर साझा किया है।
गौरतलब है कि नामपल्ली कोर्ट ने एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के भड़काऊ भाषण मामलों को खारिज कर दिया है। अदालत ने अकबरुद्दीन ओवैसी को खिलाफ निर्मल और निजामाबाद जिले में दर्ज किये गये भड़काऊ भाषण मामलों में बुधवार को बरी कर दिया।
हालांकि कोर्ट ने चेतावी दी कि भविष्य में भड़काऊ इस प्रकार के भाषण न दें। कोर्ट ने साफ किया कि मामले खारिज किये जाने के चलते जश्न भी न मनाये। करीब 10 साल पहले दर्ज मामले की लंबी सुनवाई के बाद नामपल्ली कोर्ट ने आज फैसला सुनाया। अकबरुद्दीन के वकील ने कहा कि अदालत ने मामले को इसलिए खारिज कर दिया कि पुलिस ने ठोस कोई सबूत पेश नहीं किया।
हालांकि, लंबी सुनवाई के दौरान 38 गवाहों से पूछताछ करने वाली अदालत ने एसएफएल रिपोर्ट की भी जांच की। निर्मल और निजामाबाद में दस साल से पहले अकबरुद्दीन के भड़काऊ बयान से कोहराम मच गया था। पुलिस ने कथित तौर पर नफरत फैलाने के आरोप में अकबरुद्दीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 153ए, 295 और 188 के तहत मामलादर्ज किया है।