हैदराबाद: मंत्री केटी रामाराव (केटीआर) ने मंगलवार को बालानगर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस फ्लाईओवर ब्रिज के खुलने से दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है ट्रैफिक जाम की समस्या से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।
फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह में एक दुर्लभ दृश्य दिखने को मिला। क्या आप जानते है इस फ्लाईओवर का रिबन किसने काटा? मंत्री केटीआर ने एक महिला कुली के हाथ पर रिबन काटने लगाया। यह महिला जबसे फ्लाईओवर का काम शुरू हुआ है, तब से काम कर रही है। वह कोई और नहीं, बल्कि वनपर्ती जिला निवासी शिवम्मा है। शिवम्मा फ्लाईओवर उद्घाट कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रही है।
यह भी पढ़ें :
हैदराबाद में सबसे बड़ा फ्लाईओवर बनकर हो गया है तैयार, इस मार्ग से जाने वालों की अब बल्ले-बल्ले
387 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस फ्लाईओवर की लंबाई 1.13 किमी है। फ्लाईओवर ब्रिज में छह लाइने, 24 मीटर चौड़ी और 26 पिलर हैं।