हैदराबाद: पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण तेलंगाना के मंथनी शहर में आई बाढ़ के संकट का वर्णन करना मुश्किल है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। कमर तक पानी घरों में घुस जाने से लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय मर्रिवाडा मौहल्ले में बाढ़ का पानी बढ़ जाने पर एक परिवार को बाहर निकलने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।
परिवार ने बाहुबली फिल्म के अंदाज में तीन महीने के बच्चे को टोकरी में डाल दिया गया। उस टोकरी को सिर पर रखकर बाढ़ पार किया।
कुछ जगहों पर बाढ़ का पानी कंधों तक आ गया। परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे के हाथ पकड़कर सुरक्षित बाहर निकल आये।
इसी क्रम में कुछ लोगों ने मकानों के छत पर चढ़कर फोटो और वीडियो निकालकर शेयर किये। जैसे ही अधिकारियों को इस बारे में पता चला तो तुरंत मौके पर पहुंचे और सहायता कार्य में जुट गये।