हैदराबाद: तेलंगाना पुलिस ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में साई रक्षा अकादमी के निदेशक आवुला सुब्बाराव को हिरासत में लिया है। आवुला सुब्बाराव को गुंटूर जिले के नरसरावपेट साईं रक्षा अकादमी में हिरासत में लिया और हैदराबाद ले गये।
17 जून को सिकंदराबाद रेलवे आगजनी मामले में साई रक्षा अकादमी के लगभग दो हजार सेना के उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। पुलिस ने पाया कि आगजनी में दस शाखाओं के सेना के उम्मीदवारों हिस्सा लिया।
पुलिस ने जांच में पाया कि सुब्बाराव ने सेना के उम्मीदवारों को उकसाने अलावा घटना के पहली रात को सिकंदराबाद आया था और कुछ घंटे वहीं पर रहा था। सिकंदराबाद आगजनी मामले में बुधवार से हैदराबाद पुलिस सुब्बाराव से पूछताछ करेगी।
संबंधित खबर: