हैदराबाद: राजेश कुमार पांडेय व कवि, लेखक और साहित्यकार डॉ संगीता के पुत्र सौरभ का शुभ विवाह सुरेश कुमार तिवारी व समुन तिवारी की सुपुत्री ममता के साथ 4 दिसंबर को कुशल वाटिका, जैन मंदिर दादावाडी कारवान रोड गुड्डिमलकापुर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर वर-वधु के परिजन, लेखक, कवि, पत्रकार और साहित्याकरों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
गौरतलब है कि डॉ संगीता एक अच्छी कवि, लेखक और साहित्यकार है। वह हमेशा कादंबिनी क्लब, सूत्रधार और साहित्य सेवा समिति की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेती है। साथ ही अपनी रचनाएं और मधुरवाणी से उपस्थिति मन मोहन लेती है। कभी-कभी कार्यक्रमों का संचालन भी करती है।