हैदराबाद : भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2022 के सुपर 4 स्टेज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। श्रींलका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। श्रीलंका की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। रवि बिश्नोई की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला है।
श्रीलंका ने अपने पहले सुपर 4 मैच में अफगानिस्तान को हराया था। इसी क्रम में 4 सितंबर को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने अपने ग्रुप मैच में भारत के खिलाफ अपनी हार का बदला लेते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के यह करो या मरो का मैच है।
टीम इंडिया- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
टीम श्रीलंका- पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो और दिलशान मदुशंका। )एजेंसियां)