हैदराबाद: क्रिकेट में चाहे जितने भी मैच खेले जाएं, मगर भारत-पाक मैच दर्शकों के लिए एक दावत/त्यौहार जैसा होता है। भारत-पाक के बीच एक मैच देश हो तो सभी क्रिकेट प्रेमियों को टीवी के सामने बैठ जाते हैं। साथ ही यह मैच केवल दर्शकों के लिए बल्कि क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाड़ियों के लिए भी त्यौहार जैसा होता है। टॉस से लेकर मैच के नतीजे तक गेंद दर गेंद पर दांव लगाया जाता है। एशिया कप (Asia Cup 2022) के तहत रविवार को होने वाले भारत-पाक मैच पर सट्टा बाजार गर्म है।
भारत जीतता है तो एक हजार के बदले 420 रुपये और पाकिस्तान जीतता है तो एक हजार के बदले दो हजार रुपये का सट्टा लगाया जा रहा है। यदि पाकिस्तान के गेंदबाज विकेटों की हैट्रिक लेते हैं एक हजार के बदले 34 हजार रुपये का सट्टा लगाया जा रहा है। भारत पहले बल्लेबाजी करता है और पहले पांच ओवर में दो विकेट गंवाता है तो दोनों टीमों के लिए एक ही सट्टा लगाया गया है। एशिया कप के तहत रविवार को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच के लिए एक सट्टेबाजी एप प्रबंधन ने इस तरह से दाम तय किये हैं। सट्टा कंपनियां भारत-पाक मैच के दौरान जीतनी कमाई हो उतनी कमाई करने का फैसला लिया है।
हैदराबाद शहर में भी शनिवार से ही सट्टेबाज संचालक सट्टा लगाना शुरू कर दिया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन कीमतें पहले से तय गई हैं और पैसा वसूला जा रहा है। यह सट्टा मैच शुरू होने से पहले तक जारी रहेगा है। टॉस और बल्लेबाजी शुरू होते ही सब कुछ बदल जाता है। स्थिति के आधार पर कीमतें गेंद प्रति गेंद तय की जाती हैं। खबरें आ रही है कि शहर में करोड़ों का सट्टा लग चुका है।
दूसरी ओर यह सारा सट्टा बाजार ऑनलाइन मे हो रहा है। इस सट्टेबाजी को 100 से अधिक ऐप संचालित कर रहे हैं। ऐप इंस्टॉल करने के बाद पैन कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर समेत डिटेल्स डालने के दो दिन बाद अकाउंट बन जाता है। सट्टेबाजी से पहले आपको ऐप में पैसे जमा करने होते हैं। इन सट्टाबाजार के समन्वय के लिए राजस्थान, यूपी और अन्य राज्यों के आयोजक पहले ही हैदराबाद शहर में पहुंच चुके हैं। व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जा रहे हैं और जानकारी साझा की जा रही है। हैदराबाद पुलिस ने कहा है कि इन सट्टेबाज गिरोहों पर नजर रखी गई है।