हैदराबाद: एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विधायक टी राजा सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है। असदुद्दीन ने बताया कि विवादित टिप्पणी करने वाले राजा सिंह के खिलाफ तीन दिन का आंदोलन सफल कामयाब हुआ है।
सांसद असदुद्दीन ने मुस्लिम समुदाय को सुझाव दिया कि शुक्रवार को शांतिपूर्वक नमाज अदा की जानी चाहिए। धरना, विरोध और विवादास्पद नारे नहीं लगाए जाने चाहिए। असदुद्दीन ने याद दिलाया कि कुछ भाजपा नेताओं ने पूर्व में पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी दी थी। भाजपा तेलंगाना के विकास को रोकने की कोशिश कर रही है।
एआईएमआईएम के अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं पर पुलिस के व्यवहार पर सरकार संज्ञान में लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने एमआईएम की अपील पर आंदोलनकारियों को रिहा किया है। सभी को शांति से व्यवहार करना चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी ने सुझाव दिया कि लोगों को अपने घरों के पास की मस्जिदों में विशेष नमाज अदा करनी चाहिए।
Hyderabad parliamentarian @asadowaisi calls for peace and calm on Friday when Muslims congregate in large numbers in masjids. He says that no slogan should be raised which can hurt communities and that any untoward incident affects the poor the most#Hyderabad #RajaSinghArrested pic.twitter.com/2XE9aCMfKJ
— Syed Mohammed (@syedmohammedd) August 25, 2022
गौरतलब है कि पुलिस ने शहर में मुख्य रूप से पुराने शहर में जुमे की नमाज के चलते सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं। गोशामहल विधायक टी राजा सिंह की पैंगबर मुहम्मद के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी और उनकी गिरफ्तार के मद्देनजर शहर में तनाव है।
इसी क्रम में आमतौर पर शुक्रवार को दोपहर में सभी मस्जिदों में बड़ी भीड़ होती है और पुलिस को डर है कि और विरोध प्रदर्शन हिंसक हो सकती हैं। शहर की सभी मस्जिदों के पास पुलिसकर्मियों को बड़े पैमान पर तैनात किया गया है। विधायक राजा सिंह की विवादास्पद टिप्पणी के बाद पिछले तीन-चार दिनों में शहर में उग्र विरोध प्रदर्शन जारी है।
इसके चलते पुलिस ने पूराने शहर के अधिकतर हिस्सों पर विशेष ध्यान केंद्रीत किया है। चारमीनार के पास बड़े पैमाने पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। मक्का मस्जिद में लगभग पांच हजार लोग जुमे की नमाज में शामिल होते हैं।
