हैदराबाद : 1923 को स्थापित आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल, देवीदिन बाग, कांदास्वामी लेन, सुल्तान बाजार में कार्यरत प्राइमरी सेक्शन हेडमिस्ट्रेस श्रीमती राज्यश्रीलक्ष्मी अपने 35 वर्षों के बाद सेवानिवृत्ति हुई है। इसी उपलक्ष्य में आर्य कन्या विद्यालय में उनके दीर्घ सेवा काल के अमूल्य योगदान पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सेवानिवृत्ति हुए अध्यापकों ने वर्षा के मौसम और लगातार हो रही बारिश में भी दूर-दूर से पधार कर भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रातः काल पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री जी के संचालन में यज्ञ किया गया और श्रीमती राज्यश्रीलक्ष्मी के भविष्य के लिए आशीर्वचन दिया।
समारोह में भाग लेने वालों में वरुधिनी, माधुरी, गीता, चंद्रकला, विद्यावती, सुनीति, प्रेम वर्मा, इंदिरा, गुना ज्योति, पदम सिंह, प्रमिला, नागेश्वरी, शकुंतला, पदमा, उमा, सुधा, सरिता, प्रदीप जाजू, भक्त राम, प्रताप रूद्र, लक्ष्मी, फुलम्मा, सिद्धाया, अनीता, राजेंद्र, चित्रा, मालिनी, डॉ. प्रेमलता श्रीवास्तव, सुधा ठाकुर, शोभा देशपांडे, प्रशांति, श्रुतिकांत भारती, रामचंद्र राजू और राज्यश्रीलक्ष्मी के परिजनों में भाई BS तरुण संदीप आयंगार, सुपुत्री K पद्मावती, नवासी K सृजना, नवासे K श्रीवास्ता, K श्रीहर्षा तथा स्कूल के विद्यार्थीयों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य अध्यापिका उमा ने किया और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात सभी को भोजन कराया गया।
यह भी पढ़ें-