हैदराबाद : तेलंगाना में एक और विधायक कोरोना संक्रमित हो गया है। नलगोंडा जिले के नकीरेकल विधायक चिरुमर्ती लिंगय्या कोरोना से प्रभावित हो गये हैं। जब उन्हे हल्का सा बुखार होने का पता चला तो कोरोना टेस्ट किया। उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
हालांकि विधायक लिंगय्या ने कहा कि उनका स्वास्थ्य अभी भी ठीक है। डॉक्टरों के निर्देशानुसार होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं। उन्होंने जो लोग हाल ही में उनसे मिले है, वो कोरोना टेस्ट करवाले। यदि कोरोना की रिपोर्ट नेगिटिव आने पर भी
कोरोना का निदान नहीं होने पर विधायक डॉक्टरों के सुधावों का पालन किया जाये। ताकि कोरोना का प्रसार रोका जाये।
दूसरी ओर तेलंगाना में कोरोना मामलों की संख्या में शनिवार को थोड़ी कमी दर्ज की गी है। पिछले 24 घंटों में, 95,355 लोगों का परीक्षण किया गया और 3,590 पॉजिटिव पाये गये हैं।
जीएचएमसी में सबसे ज्यादा कोविड के मामले सामने आए हैं। जीएचएमसी में 1,160 कोरोना संक्रमित मिले हैं।। पिछले 24 घंटों में 3,555 लोग इस वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 40,447 एक्टिव केस हैं।